दोस्त्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आज के समय में हमारा भोजन तथा अशुद्ध हो चुका है इसमें कई तरह की मिलावट से होने लगी हैं जो हमारे शरीर को सीधा नुकसान नहीं पहुंचाता है आप देखते होंगे कि कम काम करने पर भी थकावट , शरीर में दर्द , कमर का दर्द, घुटनों का दर्द , आंखों में पावर चश्मा , बाल का सफेद व् झड़ना , शरीर में कमजोरी इत्यादि चीजें देखने को मिलती हैं।
इन 3 चीजों का सेवन कभी ना छोड़े -
खजूर :

Third party image reference
खजूर में प्रोटीन मिनरल्स विटामिन और फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो शरीर को अंदरूनी ताकत देने में मदद करती है और शरीर के थकान को दूर रखती है। खजूर आयरन की मात्रा को भी दूर करते हैं और भूख को जगाती हैं।
दूध और केले :

Third party image reference
दूध और केले में कैल्शियम पोटेशियम और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है यह दोनों हमारे शरीर की हड्डियों को अंदर से मजबूत करती हैं और एक नई ऊर्जा का सृजन करती है।